Monday 14 December 2015

बिहार सरकार के नौकरशाहों का ऐलान


ग्राउण्ड पर ऐलान जीरों

बिन्द टोली में तटबंध बनाना है

पटना। कुर्जी मोड़ के पास विस्थापितों को पुनर्वास करने की व्यवस्था की जा रही है।मध्य रेलवे के द्वारा रेल सह सड़क को पुल बनाया गया हैं। इसकी सुरक्षा करने को लेकर रेलवे और राज्य सरकार बेहाल है। बिन्द टोली की कुर्बानी पर पुल की सुरक्षा की जाएगी।बिन्द टोली के लोगों को पुनर्वास करने के पूर्व चापाकल, बिजली लाइन, जमीन की भराई, आवाजाही करने को पुल देने का वादा किया गया है। ग्राउण्ड पर जाने से बकरी मिली। मालगुजारी पर खेती करने वाले लोग बकरी पाल रहे हैं। कुर्जी निवासी पप्पू और थप्पू की बकरी है।जो कमीज पहन रखी है। किसी तरह की व्यवस्था नहीं है। बिन्द टोली से कोई भी लोग रहने नहीं आया है। विस्थापित टोला के एक व्यक्ति मिला। उनका कहना है कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के एकल बेंच में मामला विचाराधीन है। विद्धान न्यायधीश 6 माह समय ले सकते हैं। इस बीच नौकरशाहों ने 20 दिसम्बर,2015 तक जमीन को खाली कर देना का ऐलान कर दिया है। उनका यह भी कहना है कि हमलोग 10 सुनवाई में 8 लाख रू0 खर्च कर चुके हैं। बिन सुनवाई को हमलोग आशियाना हटाने वाले नहीं है। यहां तो मरणकाल है। एक तरफ हाई वे निर्माण हो रहा है। तो दूसरी तरफ गंगा नदी को किनारे लाने की कवायद तेज है। आखिर बच्चे और सयाने कैसे रह पाएंगे।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 


No comments: