पटना। पाटलिपुत्र स्टेशन से उत्तर की ओर जाने वाले रेलखड को दुरूस्त करने में मजदूर लग गए हैं। कोई तीन माह के बाद ही रेल परिचालन लायक बन सकेगा। इस बीच पाटलिपुत्र स्टेशन से गंगा पार के गाड़ी परिचालन की जोरों पर संबंधी तैयारी पर जोर का झटका धीरे से देकर सीआरएस पीके आचार्य चले गए हैं। उस समय हालांकि कई खामिया उजागर हुआ है। इसको दूर करने का आदेश सीआरएस पीके आचार्य ने दिया है। मिट्टी की परख की गयी। मैन लाइन में ही दो नट और बोल्ट नहीं लगाया गया है। इस पर सीएमआर भड़क गए और डीआरएम आरके झा को बुलाकर लोगों को निलम्बित कर देने का परामर्श दे डाला।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट, पटना।
No comments:
Post a Comment