Monday, 28 December 2015

कोई कहता है कि एक दर्जन तो कोई कहता है 8 चापाकल लगेगा

पटना। कुर्जी दियारा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चापाकल लगाया जा रहा है। फोर लाइन से दक्षिण 200 फीट चौड़ी और 15 सौ लम्बाई में जमीन है। कोई साढ़े ग्यारह बीघा जमीन पर बिन्द टोली के 205 परिवारों को बसाया जाएगा। वहीं बिन्द टोली के लोग आशियाना हटाना नहीं
चाह रहे हैं। वहां पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। फोर लाइन और गंगा किनारे के बीच में बिन्द लोगों को बसाया जा रहा है। यहां पर आसानी से गंगा का पानी चढ़ जाता है। इसी जगह पर लोगों को आश्रय दिया जा रहा है।चापाकल लगाने वालों का कहना है कि 100 फीट पर काम तमाम कर दिया गया है। 80 फीट पर पानी मिल रहा है। यह भी कहते हैं कि लाल बालू आने पर छोड़ दिया जा रहा है। लाल बालू के बाद मिट्टी मिल रही है। अच्छा है कि लाल बालू पर ही छोड़ दिया जाए। वहीं अभी तक जमीन पर मिट्टी भरा नहीं गया है और न पुल ही निर्माण किया गया है। राह भी नहीं है। बहुत ही धूल है। जो शरीर को गंदा करने को पर्याप्त है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: