Tuesday 8 December 2015

आईसीसी रैंकिंग में द्वितीय स्थान पर

यह दिल है हिन्दुस्तानी

आईसीसी रैंकिंग में 26 से छलांग लगाकर 12 वें स्थान पर रहाणे पहुंचे


पेटीएम फ्रीडम विजेता
दिल्ली। दिल्ली के दबंग अजिंक्य रहाणे बने। चौथा टेस्ट के प्रथम पाली 127 और द्वितीय पाली में अपराजित 100 रन बनाए।पहली इनिंग में 4 छक्के और 11 चौके उड़ाकर 127 रन बनाए। 215 गेंद खेल। स्ट्राइक रेट 59.1 रहा। द्वितीय इनिंग में 3 छक्के और 8 चौका लगाकर अपराजित 100 रन  अबतक भारत के लिए दोनों इनिंग में शतक जमाने वाले विजय हजारे,सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली के श्रेणी में रहाणे आ गए।

सुनील गावस्कर ने तीन बार और राहुल द्रविड ने दो बार किए करिश्माः विजय हजारे ने 1948 में ऑस्ट्रलिया के विरूद्ध एडिलेड पहली इनिंग में 116 और दूसरी इनिंग में 145 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के विरूद्ध त्रिनिडाड पहली इनिंग में 124और दूसरी इनिंग में 220 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने 1978 में पाकिस्ता के विरूद्ध कराची पहली इनिंग में 111 और दूसरी इनिंग में 137 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने 1978 में वेस्ट इंडीज के विरूद्ध कोलकाता पहली इनिंग में 107 और दूसरी इनिंग में अपराजित 182 रन बनाए। राहुल द्राविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के विरूद्ध हैमिलट में पहली इनिंग में 190 और दूसरी इनिंग में अपराजित 103 रन बनाए। राहुल द्राविड़ ने 2005 में पाकिस्तान के विरूद्ध कोलकाता पहली इनिंग में 110 और दूसरी इनिंग में 135 रन बनाए। विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रलिया के विरूद्ध एडिलेड पहली इनिंग में 115 और दूसरी इनिंग में 141 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध दिल्ली में पहली इनिंग में 127 और दूसरी इनिंग में अपराजित 100 रन बनाए। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को छोड़कर शतकवीर रिटायर हो गए हैं। इससे स्पष्ट है कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का भविष्य उज्जवल है। भविष्य में अनेकानेक शतक बना सकते हैं। अब भारत 9 महीने के बाद ही टेस्ट मैच खेलेगा।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से धोयाः अजिंक्य रहाणे ने दोनों इनिंग में शतक ठोंका और रविचन्द्र अश्विन ने 5 विकेट लेकर 337 रनों से भारत को जीत दिला दिया। टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी कर पहली इनिंग में 334 रन बनाए। रहाणे ने 127 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने एबट ने 40 रन देकर महत्वपूर्ण 5 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने एवी डीविलियर्स के 42 रनों के सहयोग से मात्रः 121 रनों पर ही ढेर हो गया। रविन्द्र जडेजा ने 30 रन देकर 5 विकेट लिया। फॉलोऑन न देकर भारत ने बल्लेबाजी शुरू कर दी। विराट और रहाणे ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 267 रनों तक पहुंचाया। जैसे ही रहाणे अपराजित 100 रन पूरा किए कि कप्तान कोहली ने 5 विकेट खोकर 267 रनों पर ही इनिंग घोषित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मॉर्केल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 481 रन की जरूरत थी। मगर दूसरी इनिंग में दक्षिण अफ्रीका 143 रन बनाकर आउट हो गया। अश्विन ने 5 विकेट लिए और 61 रन दिए। एवी डीविलियर्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके साथ ही 337 रनों से भारत शानदार जीत दर्ज कर लिया। इसके साथ ही आईसीसी रैंकिंग में द्वितीय स्थान पर आ गया। प्रथम स्थान पर दक्षिण अफ्रीका,द्वितीय स्थान पर भारत और तृतीय स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है।

पेटीएम फ्रीडम सीरीज,चौथा टेस्ट में मैन ऑद द मैच अजिंक्य रहाणे और मैन ऑफ द सीरीज रविचन्द्रन अश्विन बने।रविचन्द्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को पुरस्कार की राशि दान में दिए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी दान दिए। यह दिल है हिन्दुस्तानी आईसीसी रैंकिंग में 26 से छलांग लगाकर 12 वें स्थान पर रहाणे पहुंचे।

आलोक कुमार 

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।




No comments: