

गैर ईसाई के मकान में ईसाई परिवार किराया पर रहते थे। इस मकान में निधन होने के बाद तुरंत ही पार्थिव शरीर को बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी में लाया गया। बच्चों की मौसी रहती हैं। शाम को बांसकोठी से शव यात्रा करके अंतिम संस्कार के लिए लिया गया। कुर्जी पल्ली के प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार का मिस्सा फादर दोमनिक,येसु समाजी ने अर्पित किया। इसके बाद ईसाई धर्मरीति के अनुसार कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। इस अवसर भारी संख्या में मृतक के परिजन और अन्य लोकधर्मी उपस्थित थे।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment