Thursday 7 January 2016

स्व0 रामजी महतो की विधवा सुगीया देवी हैं परेशान

और इंदिरा आवास से निर्मित मकान भी स्वाहा होने के करीब

समानों को समेटने के दौरान सोहारण की हाथ में चोट

पटना। बिन्द टोली को खाली करवाने का प्रयास प्रशासन द्वारा जारी है। आज दूसरे दिन लोग स्वेच्छा से मगर भारी मन से समान हटाते दिखे। रामजी महतो और सुगीया देवी के नाम से इंदिरा आवास योजना से मकान बना है। दोनों के सहयोग से 2 बच्चे हैं। संभावित खतरे को भापकर परिवार वाले समान हटाने में लग गये हैं। समानों को समेटने के दौरान सोहारण की हाथ में चोट लग गयी। उसे हल्दी और चुना चढ़ाया गया है। सोहारण कुमार काफी दुखित हैं। पापा की मौत हो चुकी है। मां विधवा हो गयी है। इस बीच इंदिरा आवास योजना से निर्मित मकान को टूटने से विधवा हलकान है। 

इंदिरा आवास योजना से बने मकान को दिखाकर विधवा सुगीया देवी कहती हैं कि हमलोगों को योजना से मकान बनाने की रकम मिल गयी है। अब दोबारा रकम मिलने वाली नहीं है। उन्होंने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से आग्रह किया है कि कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में प्राप्त जमीन पर इंदिरा आवास योजना से मकान बना दें। 


 आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: