Wednesday 13 January 2016

और मात्रः 2 माह के अंदर प्रशासन ने 23 हजार एकड़ जमीन के पट्टा दे दिए

वनाधिकार सम्मान समारोह में 


एकता परिषद ने किया जिला प्रशासन का सम्मान 

डिण्डौरी। और मात्रः 2 माह के अंदर प्रशासन ने 23 हजार एकड़ जमीन के पट्टा दे दिए।एकता परिषद और 7 बैगा आदिवासी बहुल्य गांवों के लोगों के दबाव के कारण हुआ। एकता परिषद ने जन सुनवाई आयोजित की थी। इसको लोगों ने समर्थन किया। इसके कारण कार्यक्रम सफल हुआ। इसका नतीजा सामने है।

समनापुर जनपद के सात बैगा आदिवासी बहुल्य गांवों को वन अधिकार से संबंधित पट्टा दिये जाने से उस क्षेत्र के लोगों के नये जीवन की शुरूआत हुई है। एकता परिषद के संस्थापक डा0राजगोपाल पी.व्ही. जी के नेतृत्व में गत वर्ष नवम्बर माह में निकाली गई यात्रा के दौरान जिला कलैक्टर अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ रंजरा गांव में मिलने आई। उस दौरान जन सुनवाई में बैगा जनजाति की भूमि समस्याओं को गंभीरता से जानने का उन्हें अवसर मिला। इसके बाद जिला कलैक्टर ने वन अधिकार के पट्टे को लेकर विशेष अभियान चलाया और 23 हजार एकड़ जमीन के पट्टे वितरित किये गये।

जिला कलैक्टर द्वारा आदिवासियों की भूमि समस्याओं को हल करने के लिए जो ये विशेष अभियान चलाया गया। उसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज रजनी सरई गांव में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें आस-पास के गांवों के आदिवासी महिला-पुरूषों का जमावड़ा हुआ। उसमें जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाकी बची भूमि समस्याओं के निदान पर भी चर्चा हुई। अपरिहार कारणों से जिला कलैक्टर उपसिथत नहीं हो सकी। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में निर्मल जोशी जी, एम.पी. सिंह जी, सीओ जनपद पंचायत समनापुर जिला डिण्डौरी और रामजीवन कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी डिण्डौरी एवं जनपद पंचायत समनापुर के अध्यक्ष उजियार सिंह जी, श्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक डिण्डौरी आदि उपसिथत थे। उपसिथत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता पूर्वक आदिवासियों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। 

एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक श्री रमेश शर्मा एवं अनीश कुमार, राष्ट्रीय समिति सदस्य श्री निर्भय सिंह, शोभा तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री नन्द लाल सिंह के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता सुनाराम बैगा, चन्द्रकांता, पूरण सिंह उददेशिया, सुकेश परस्ते, पंचू मरावी, लक्ष्मण परवार, गुलशी बाई, सरपंच अजगर, के अलावा दिल्ली, भोपाल एवं डिण्डौरी जिले के मीडिया के साथी उपसिथत रहे। 

वन अधिकार अभियान की उपलब्धियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय मुखियाओं द्वारा जिला प्रशासन का स्वागत पारंपरिक बैगा परिधानों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एकता परिषद राष्ट्रीय समिति के सदस्य श्री संतोष सिंह द्वारा किया गया, एवं स्थानीय कार्यकर्ता पूरण सिंह उददेशिया द्वारा आभार व्यक्त किया। 

अनीश कुमार
राष्ट्रीय समन्वयक 
एकता परिषद

No comments: