मूलभूत समस्याओं से महरूम हैं बिन्द
पटना। आश्रय अभियान संस्था की सचिव सिस्टर दौरेथी फर्नाडिस हैं। अपनी सहकर्मियों को सिस्टर दौरेथी ने कुर्जी मोड़ बिन्द टोली में भेजी हैं। यहां पर आकर आश्रयहीन लोगों की परिस्थियों को देख सके। इसके बाद कार्य योजना बनायी जाएगी। आश्रय अभियान की आशा देवी लीडर थीं। इनके साथ तहसीन जहां और तनूजा कुमारी थीं। मूलभूत समस्याओं से महरूम हैं बिन्द लोग ।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment