पटना आयुक्त और एसकेएम हॉल ट्रेजरर पर भी रिट याचिका
जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती समारोह
मनाने को लेकर जदयू और बीजेपी आमने-सामने
पटना। जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म जयंती है 24 जनवरी। बीजेपी ने एस0 के0 मेमोरियल हॉल में जयंती समारोह मनाने का निश्चय किया। इसके आलोक में सही समय पर 24 नवम्बर 2015 जाकर हॉल की बुकिंग राशि जमा कर दिये गये। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे हॉल का आरक्षण किया गया। इस संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय का कहना है कि पटना प्रमंडल कार्यालय से 22 दिनों के बाद ही जानकारी दी गयी कि आपलोगों का हॉल की बुकिंग रद्द कर दी गयी है। तब हमलोग न्याय की तलाश में माननीय पटना उच्च न्यायालय में मामला दायर कर दिया गया है।
उसी तरह जदयू ने भी एस0के0मेमोरियल हॉल में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निश्चय किया। जदयू का कहना है कि हमलोगों ने बीजेपी के पहले ही हॉल की बुकिंग कर दिये थे। इस बाबत पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर कहते हैं कि फस्ट पेड करने वाले दल को ही हॉल दिया जाएगा। इस तरह जदयू और बीजेपी आमने-सामने आ गये हैं। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी को ड्रामेबाज करार दिया है।

वह जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रुप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया। उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के हक़ के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया।उनका जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं। सोशनिष्ट पार्टी,भारतीय क्रांति दल,जनता पार्टी,भारतीय लोक दल।
आलोक कुमार
मखुदमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment