Friday 8 January 2016

कोई मइया रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं का अलख जगाने में टीकू टॉक


यूनिसेफ  के बैनर तले टीकू टॉक शो का जादूगरों का जादू सिर पर चढ़ने लगा

नियमित टीकाकरण अभियान को लेकर ‘इंद्रधनुष’

गया। भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान संचालित है। इस अभियान का नाम  इंद्रधनुष रखा गया है। अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। इसे देश के चयनित जिलों में शुरू किया गया है। बिहार में इंद्रधनुष का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अभी यूनिसेफ के बैनर तले टीकू टॉक शो जादू दिखाकर लोगों और स्कूली छात्राओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

टीकू टॉक से जुड़े राजन साह 
स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि नियमित टीकाकरण को भी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ायी जाए। जन जागरूकता के कारण ही दो बुंद पोलियो की दवा पिलाने के बाद पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। अब सरकार चाहती है कि नियमित टीकाकरण में कोई मइया रूठे नहीं और कोई बच्चा छूटे नहीं को सफल बनाया जा रहा है। अभियान के तहत 9 प्रकार के टीके लगाए , ताकि बच्चों को गलघोंटू, पोलियो , टीबी, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी,हिमोफिलिया इन्फ्लुएंजा बी (निमोनिया), दिमागी बुखार, टेटनस और खसरा जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। इन टीकाकरण में कौन से टीके कितने लाभदायक है, और बच्चों को कौन-कौन से रोग से बचाव करता है। ये सभी जादुगर द्वारा जादू दिखाकर सरल से लोगों के बीच बताया गया। इन्द्रधनुष के तहत संचालित पोलियो के नए टीके आईवीपी के बारे में भी बताया गया कि पांच रोगों का बचाव एक ही टीके से होने लगी है। कार्यक्रम को देख लोग और स्कूली छात्रा प्रभावित होकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कराकर आयोजक द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप् पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार पाकर छात्राओं का आत्मबल काफी उत्साहित हुआ और टीकाकरण से संबंधित हर सवालों का सही-सही जवाब भी दी। टीकाकरण क्यों और कैसे जरूरी है और लोगों को इसकी अधिक से अधिक जानकारी देने का छात्राओं सहित शिक्षक संकल्प लिए। कार्यक्रम के मौके पर चिकित्सक डा0 गिरजेश कुमा,कन्या विघालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षक,सहित आयोजक मौजूद थे। इस बात की जानकारी टीकू टॉक से जुड़े राजन साह ने दी है।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना। 

No comments: