Thursday 11 February 2016

पाटलिपुत्र जंक्शन से आगे बढ़ने पर कार्य करते कर्मी


बेस पर से ही गड़बड़ी होने से टाइट नहीं होने से परेशानी

पटना। एक सप्ताह का समय दिया गया है पाटलिपुत्र जंक्शन में सुधार कर लें। पेयजल से पानी नहीं गिरता है। मेनलाइन में बॉल्ट कंसा नहीं रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारी लगे हैं बॉल्ट को कंसने में । 
बताया गया कि चार लोग तैनात रहते हैं कि जैसे ही रेलगाड़ी आये वैसे ही पानी को खोल दें। यह इस लिये किया जाता है कि स्टेशन के बगल में झोपड़पट्टी है वहां के लोग पानी भरने आ जाते हैं।इसी लिये पानी बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में रेलवे को चाहिए कि झोपड़पट्टी में पेयजल उपलब्ध करा दें।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: