Wednesday, 24 February 2016

प्रभु की कृपा जरूरी

 पटना। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना घाट से दीघा घाट तक शहीद सवारी गाड़ी चलायी जाती है। केवल सुबह और शाम ही गाड़ी चलायी जाती है। आप जरूर ही इस शहीद सवारी गाड़ी को देखकर हालात समझ गये होंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु की माया चाहिए। माया के पश्चात ही शहीद सवारी गाड़ी की हालात में सुधार संभव है। 

No comments: