कुर्जी बिन्द टोली में सरकारी चापाकल से मटमैला और
गैर सरकारी चापाकल से स्वच्छ पानी गिरता
पटना। जिला प्रशासन द्वारा कुर्जी में बिन्द जाति को पुनर्वास किया है। 7 चापाकल लगाये गये हैं। केवल 70 से 80 फीट ही पाइप गाढ़ा गया है। इस लिये इन चापाकल से मटमैला पानी गिरता है। इनमें कई बेकार हो गया है। बिन्द समुदाय की समस्या को देखकर गैर सरकारी संस्था द्वारा चापाकल लगाया है। 260 फीट पाइप गाढ़ा गया है। इसके कारण इस चापाकल से स्वच्छ पानी गिरता है। इसके कारण सुबह 3 से रात्रि 10 बजे तक लोग पानी भरते ही रहते हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment