Saturday, 19 March 2016

फूल तोड़ने के कारण उठाकर पटक दिया


यह क्या कर दिये हैं आचार्य महोदय?

एक नहीं दो बार रोड पर पटक दिये?

पटना। दीघा थाना क्षेत्र में पड़ता है निराला कॉलोनी। इसी कॉलोनी में लखन बिन्द भी रहते हैं। इनका चार वर्षीय पुत्र ने आचार्य जी का फूल तोड़ लिया। मात्र फूल तोड़ने के चलते आचार्य जी ने चार वर्षीय बालक को सड़क पर पटक-पटककर मारा। बालक को गंभीरावास्था में सदर अस्पताल,दानापुर में भर्ती किया गया। यहां के चिकित्सकों ने बालक की गंभीरता को देखकर अन्यत्र रेफर कर दिया। उसे निजी हॉस्पीटल में भर्ती किया गया।अभी आईसीयू में दाखिल हैं। चिकित्सकों ने 24 घंटे तक हालत खराब होने की बात कहीं है। इस बीच बालक के पिताश्री लखन बिन्द हो हाजत में डाल दिया गया। दीघा थानाध्यक्ष को कहना है कि आचार्य जी के द्वारा आवेदन दिया गया था। इसके आलोक में लखन बिन्द को हाजत में लिया गया। अभी आचार्य जी पीएमसीएच में भर्ती हैं। उनके साथ भी मारपीट की गयी है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: