सुबह 6-30 बजे से प्रारंभ
पटना। जी हां, पूरी दुनिया में 20 मार्च को ईसाई समुदाय पाम संडे मनाएंगे। प्रभु येसु ख्रीस्त के येरूसलेम के शहर में आगमन होने पर स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक घटना को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित लोग ‘दाऊद की संतान को हौशाना’ चिल्लाने लगे। उस समय लोगों के पास जो कुछ भी था उसे राह में बिछाकर और हाथ हिलाकर शानदार किया। संडे की सुबह वाली पूजा के दौरान रस्म अदायगी की जाएगी। खजूर की डाली को लेकर जुलूस के शक्ल में चर्च के अंदर प्रवेश करेंगे। इसे खजूर इतवार भी कहा जाता है।
इसके साथ ही पवित्र सप्ताह आरंभ हो जाएगा। कई ऐतिहासिक घटना का गवाह लोग बनेंगे। पवित्र बुधवार को क्रूस रास्ता,पवित्र वृहस्पतिवार को पवित्र संस्कार की स्थापना, पवित्र शुक्रवार को प्रभु येसु ख्रीस्त को सलीब पर चढ़ाकर मार डालना। इस दिन ईसाई समुदाय उपवास और परहेज रखेंगे। इसके तीसरे दिन प्रभु येसु ख्रीस्त मृतकों में से महिमा के साथ जी उठेंगे।
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment