Wednesday, 22 June 2016

घर से बच्चे प्लेट लाते हैं और सयाने डेस्ट टॉप लाते हैं


पटना। इसे सरकारी व्यवस्था ही कहेंगे। प्रत्येक दिन बच्चे घर से प्लेट लाते हैं। इसी प्लेट में आँगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों में वितरित होने वाले भोजन प्राप्त करते हैं। बच्चे प्रेम से प्लेट में मिड डे मील लेते हैं और बड़े चाव से खाते हैं। अब इस तरह संविदा में बहाल युवाओं को भी करना पड़ रहा है। प्रयोग के तौर पर 2006 में सरकारी सेवा करने वालों से कहा गया कि बहाली होने के बाद घर से डेस्ट टॉप लाना पड़ेगा। अब तो सरकार ने रूटीन ही बना दी है।

No comments: