Sunday 19 June 2016

फेयरवेल मास में फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस


पटना। आज प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस ने श्रद्धालुओं के साथ फेयरवेल मास अर्पित किया। मौके पर कहा कि यह अंतिम मिस्सा है। यहाँ से जा रहे हैं। आपलोगों के सहयोग को याद कर रहे हैं। सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ। इस तरह से उनका अंतिम सामूहिक मिस्सा में प्रवचन रहा। 

फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस ने का जन्म रविवार 13 अप्रैल 1986 को हुआ। मात्रः 25 वर्ष की अवस्था में अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘येसु समाज’ में प्रवेश किया। बुधवार 18 जून 2011 से आजतक कार्यरत हैं। 

रविवार 19 जून 2016 को फेयरवेल मास करके बाहर निकलने के बाद 30 वर्षीय फादर दोमनिक ने कहा कि कुर्जी पल्ली में 1 साल से सेवारत थे। यहाँ पर बतौर ‘सहायक’ पल्ली पुरोहित के रूप में कार्य किये। अब उच्चतर पढ़ाई करने के लिए मुम्बई जा रहे हैं। अबतक फादर बी0ए0 ही उर्त्तीण किये थे। अब फादर उच्चतर पढ़ाई करके एम0ए0 उर्त्तीण करेंगे। 

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: