Saturday, 6 August 2016

नीतीश कुमार ने भी किया रक्तदान



 अनुमंडलीय अस्पताल,दानापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


दानापुर। अनुमंडलीय अस्पताल,दानापुर में वातानुकूलित वाहन खड़ी है। इस वातानुकूलित वाहन में एक साथ चार लोग रक्तदान कर सकते हैं।रक्तदान करने वाले लोग पंजीयन करवा रहे हैं। मेडिकल ऑफिसर ने रक्तदान करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने भी रक्तदान कर दिया। खगौल पीसी मेें कार्यरत हैं नीतीश कुमार।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार,अंचल कार्यकारी सहायक सुनीता कुमारी ,मनेर प्रखंड के सराय पंचायत के मंटू कुमार आदि ने रक्तदान किये। बताया गया कि 12.05 हेमोग्लोबिन रहने वाले व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। एक व्यक्ति को 350 एमएल रक्त देना पड़ा। 3 माह के अन्तराल पर पुनः रक्तदान किया जा सकता है। शिविर में रक्त कलेक्सन किया गया। बाद में जांच की जाएगी। अगर जांच के दरम्यान एच0आई0भी0/एड्स रोग निकला तो रक्त फेंक दिया जाएगा। हेपटाईटिस बी,सी, मलेरिया पारासाईट,एच0आई0भी0/एड्स एवं यौन संचारित रोग से संबंधित एवं अन्य जांच किया जा सकता है,ताकि रक्त से संबंधित सुरक्षा बरकरार रहे। 


आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।



No comments: