Saturday, 6 August 2016

अनुमंडलीय अस्पताल,दानापुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


सैकड़ों लोगों की हिस्सेदारी से ऑपरेशन जिन्दगी सफल

पटना। स्वैच्छिक संस्थाओं की तरह ही जिला प्रशासन द्वारा संचालित है ऑपरेशन जिन्दगी। शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल,दानापुर में जिला स्वास्थ्य समिति,पटना के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित की गयी। सैकड़ों लोगों की हिस्सेदारी से ऑपरेशन जिन्दगी सफल रहा। 

आने वाले रक्त दाताओं का पंजीकरणः अनुमंडलीय अस्पताल,दानापुर की नर्सेज आने वाले रक्त दाताओं का पंजीकरण किया गया। नामांकन करने के बाद रक्त दाताओं को प्रश्नावली एवं सहमति फार्म दिया गया। इस फार्म को भरा गया। यह बिहार राज्य रक्त अधिकोष,पटना मेडिकल कॉलेज,पटना द्वारा स्वैच्छिक रक्त देने वालों को रक्त दाता प्रश्नावली एवं सहमति फार्म दिया गया। व्यक्तिगत एवं संपर्क जानकारी देनी पड़ती है। क्या आप पहले रक्त दान किये हैं हां/नहीं में उत्तर देना है। अगर हां ता कितनी बार? अंतिम रक्तदान की तिथि? रक्त वर्ग?खाना/नास्ता कब किये हैं?रक्तदान के समय या बाद में कोई कठिनाई हुई थी हां/नहीं?क्या आप आज अच्छा महसूस कर रहे हैं?क्या आप चार घंटा पहले कुछ खायें हैं? क्या आप रात में अच्छी तरह से सोये हैं?क्या कोई कारण है जिससे आप समझते हैं कि पीलिया,मलेरिया,एच0आई0भी0/एड्स गुप्त रोग से संक्रमित हैं?हां/नहीं में उत्तर देना है।

शारीरिक बीमारियों की सतही जानकारीःपिछले 6 माह में बीमारी का इतिहास रहा  है कि आपका अप्रत्याशित वजन में कमी, बराबर दस्त होना, ग्रन्थि(ग्लैंड) में सूजन होना और बराबर कम बुखार रहना। इसी तरह पिछले 6 माह में आप ने कार्य किया?गोदना गोदवाया है, कान, नाक छीदवाये हैं और दांत निकलवाया है?क्या आपको बीमारी है? ह्दय रोग,फेफड़ा की बीमारी,गुर्दा की बीमारी,कैंसर की बीमारी,मिर्गी,चीनी की बीमारी,क्षय रोग, असमान्य रक्त स्त्राव का लक्ष्मण,पीलिया बी/सी और एलर्जी की बीमारी। पिछले 6 माह में मलेरिया। पिछले 1 साल में पीलिया,यौन संचारित रोग। पिछले 1 साल में टाइफाईड और बेहोश होना। पिछले 72 घंटे में आप किसी का प्रयोग किया है? एंटीवॉटीक,एसप्रिन,अलकोहल(शराब),स्टीरॉएड। भैक्सीन,कुत्ता काटने पर रैबिज भैक्सीन (पिछले 1 साल में)। पिछले 6 माह से सर्जरी या रक्तधान का इतिहास। बड़ा ऑपरेशन,छोटा ऑपरेशन,रक्तधान। 

महिला रक्त दाता के लिएः क्या आप गर्भवती हैं? क्या आप को तीन माह माह के अंदर गर्भपात हुआ है? क्या आपका बच्चा एक वर्ष से कम उम्र का है? 

गलत सूचना देने एवं छुपाने से हानिःयह जानने का प्रयास किया गया कि आपके द्वारा दिये गये पते पर कोई असमान्य जांच का परिणाम भेजा जाये? हां/नहीं।क्या आपने पढ़ और समझ लिया है कि आपके द्वारा दी गई सूचना एवं प्रश्नों के उत्तर सही हैं। क्योंकि आपके द्वारा कोई भी गलत सूचना देने एवं छुपाने पर आपको या रक्त प्राप्त करने वाले को हानि पहुंचा सकती है? हां/नहीं। मैं समझता हूं कि रक्तदान पूर्णतः स्वैच्छुक किया है एवं किसी प्रकार का फायदा या लालच नहीं दिया गया ह। रक्त/रक्त अव्यय दान एक स्वास्थ्य संबंधित क्रिया है एवं रक्तदान करते समय मैं रक्तदान से संबंधित होने वाले खतरा को उठाने को तैयार हूं। मेरा रक्त को हेपटाईटिस बी,सी, मलेरिया पारासाईट,एच0आई0भी0/एड्स एवं यौन संचारित रोग से संबंधित एवं अन्य जांच किया जा सकता है,ताकि रक्त से संबंधित सुरक्षा बरकरार रहे। बिना मेरी सहमति के मुझ से संबंधित कोई जानकारी या रक्तदान से संबंधित कोई जानकारी किसी व्यक्ति या सरकारी संस्थान को नहीं दी जाय। फार्म भरने के बाद वजन,पल्स,एचबी,बीपी,तापमान आदि लेने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी सहमति/असहमति रक्तदान करने के लिए देते हैं।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: