वाहन चालक को बचाने के चक्कर में हादसा
पटना। दीघा थाना क्षेत्रान्तर्गत मखदुमपुर बगीचा में है साई-शिवम् पब्लिक स्कूल। वृहस्पतिवार को राखी त्योहार मनाकर छात्र-छात्राएं स्कूल आये थे। रक्षा बंधन के अवसर पर भाई की कलाई पर बहना ने राखी बांधी। त्योहार के कारण शुक्रवार को विद्यार्थियों की उपस्थिति कम थी। मार्ग संख्या-9 से कम विद्यार्थी आये थे।पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर बड़ी हादसा होते-होते बच गया। शुक्रवार को दोपहर में बाइक चालक को बचाने के चक्कर में मिनी बस पलट गयी। साई-शिवम् पब्लिक स्कूल की मिनी बस संत बीआर-ओ जी पी 7873 है। मिनी बस में हवा भरवाने के बाद गाड़ी। जैसे ही गाड़ी माइकल हाई स्कूल के मुख्य मार्ग के समीप पहुंची थी कि सामने बाइक चालक गया। उसे बचाने के चक्कर में मिनी बस के चालक ने ब्रेक लगाया। इसका नतीजा यह हुआ कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद गाड़ी पलट गयी। गाड़ी में बैठे विद्यार्थियों को सामने की शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। गाड़ी चालक और स्कूली बच्चों को मामूली चोट आयी है। दर्जनभर विद्यार्थी घायल हुए। खबर मिलते ही दीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायक बने। गाड़ी को दीघा थाना लिया गया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment