Thursday 29 September 2016

डॉ. अशोक कुमार, डी. एम. (कार्डियोलॉजी) रोगियों का परीक्षण करेंगे

निःशुल्क ह्नदय रोग परीक्षण शिविर 29 सितम्बर को

 पटना।एल. सी. टी. घाट, मैनपुरा में है महावीर वात्सल्य अस्पताल। यह महावीर मंदिर, पटना द्वारा संचालित है। महावीर वात्सल्य अस्पताल के परिसर में है महावीर ह्नदय अस्पताल। 29 सितम्बर को है विश्व ह्नदय दिवस। इस शुभावसर पर 29 सितम्बर को निःशुल्क ह्नदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया है।

इस बात की जानकारी अपर निदेशक एम. डब्लू. . अंजुम देते हुए कहा कि इसका उद्घाटन आचार्य किशोर कुणाल, सचिव महावीर मंदिर, पटना द्वारा अपराह्न 12:30 बजे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जारी रहेगा। महावीर ह्नदय अस्पताल के डॉ. अशोक कुमार, डी. एम. (कार्डियोलॉजी) रोगियों का परीक्षण करेंगे शिविर के दौरान पंजीकृत रोगियों का मधुमेह, लिपिड प्रोफाईल तथा ई.सी.जी., ईको, टी.एम.टी. की जाँच निःशुल्क एवं एंजियोग्राफी मात्र 5000 रूपये में की जायेगी ।

ज्ञातव्य है कि महावीर हृदय अस्पताल में बिहार एवं झारखंड का प्रथम अत्याधुनिक IVUS, FFR  और  Allura Clarity FD 10 से सुसज्जित कैथलैब स्थापित की गयी है । साथ ही Echo-4D EPIQ 7C, ECG, TMT, Holter और PFT की सुविधा भी रियायती शुल्क पर उपलब्ध है ।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: