राँची। भई्! यह तो होली फैमिली अस्पताल,माण्डर है? सही पकड़़े हैं। मदर अन्ना डेंगल द्वारा 30 सितम्बर 1925 को ‘मेडिकल मिशन सिस्टर सोसायटी ’ स्थापित की थीं। इसके बाद मेडिकल मिशन सिस्टर सोसायटी की सिस्टरों ने माण्डर में होली फैमिली अस्पताल खोली थीं। तब से 7 नवम्बर 2015 तक होली फैमिली अस्पताल से जाना और पहचाना जाता था। यहाँ की सिस्टरों ने कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) को संचालित करने के लिए दिया है। सीबीसीआई ने होली फैमिली अस्पताल का नाम बदलकर कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रख दिया है।
आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्धः कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उलब्ध है। यहां पर सभी सामान्य
बीमारी का इलाज।सभी सामान्य शल्य चिकिल्सा सेवा उपलब्ध है। प्रसव सुविधाएं, प्रसव पूर्व
एवं प्रसूति जांच की जाती है। बाल चिकित्सा से इलाज संभव है। एक्स रे, अल्ट्रासाउण्ड,
ई.सी.जी. की सुविधा उपलब्ध है। प्रयोगशाला में खून,पेशाब, पैखाना,खखार,एच.आई.वी. जांच
की जाती है। एक्यूप्रेशर ,चुम्बकीय एवं मालिश की सुविधा है। वैकल्पिक दवाएं हौम्योपैथिक, जड़ी
बुट्टी, उर्जा परागमन। सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधा,टीकाकरण। नशा विमुक्ति और पुनर्वास।
मरीजों के खाने की सुविधा उपलब्ध है। शुल्क देना होगा। सामान्य भर्त्ती कक्ष और निजी
कक्ष की सुविधा उपलब्ध है।
डाक्टर सिस्टर आइलिन कुजूर मेडिकल
डायरेक्टर हैंः मेडिकल डायरेक्टर सिस्टर आइलिन कुजूर के नेतृत्व में चिकित्सक कार्यरत
हैं। सिस्टर आइलिन जेनरल सर्जन हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर गीता साईम्स और डाक्अर
अभिलाषा हैं। मेडिकल ऑफिसर हैं डाक्टर पुष्पलता। डाक्टर एस प्रसाद,एम.बी.बी.एस. हैं।
डाक्टर केनेथ मुर्मू, कन्सलटेन्ट जेनरल सर्जन हैं। डाक्टर आलोक प्रवीण, एम.डी. हैं।
डाक्टर अजय बाखला,मानसिक रोग विशेषज्ञ है।( महीना का दूसरा रविवार 10 से 12 बजे तक
डाक्टर बाखला परामर्श देते हैं। सिस्टर जुलियाना डिकून्हा, प्रशासिका हैं।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment