Saturday, 17 September 2016

मौत के मुख से बच निकली पूजा


जुड़वां पुत्र जन्म देने के बाद पूजा की हालत बिगड़ी

पटना। न्यू बिन्द टोली में रहते हैं शिवकुमार महतो।शिवकुमार महतो की पत्नी हैं पूजा देवी। 16 साल में विवाह होने के बाद प्रथम प्रसव में पुत्री हुई। चंद घंटों के बाद ही परलोक सिधार गयीं। इससे पति और पत्नी को सदमा लगा। 5 सितम्बर को पूजा देवी के गर्भ से जुड़वां पुत्र का आगमन हुआ। इसके बाद पूजा की हालत बिगड़ गयी। मुख से खून गिरने के बाद बेहोश हो गयी। कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल की चिकित्सकों ने चमत्कारिक ढंग से पूजा को मौत के मुख से बाहर निकाल पाने में सफल हो गये।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: