Thursday, 2 June 2016

दीघा सब्जी मंडी में गुल्लर की मांग अधिक

पटना। दीघा हाट पर गुल्लर की मांग अधिक है।शुरूआती दौर पर प्रतिकिलो 20 रू0बिक रहा था। अब 10 रू0 बिक रहा है। जो लोग गुल्लर की सब्जी का स्वाद ले चुके हैं। यहां पर आकर खरीदकर घर ले जाते हैं। गुल्लर खरीदने वालों ने कहा कि इसमें बीज है। इस बीज को निकालकर ही सब्जी बनायी जाती है। बाजार से गरम मशाला मंगाकर सब्जी बनायी जाती है।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: