पटना। आर0के0फिल्मस के प्रोपराइटर राकेश कपूर ने नया शीर्षक‘ डायरी के पन्नों से...’देकर दूरदर्शन (डीडी बिहार) पर प्रत्येक रविवार को दोपहर 12.30 से 01.00 बजे तक लघु फिल्मों एवं धारावाहिक को प्रसारित करवाने में सफलता अर्जित कर पाये हैं। इस बात की जानकारी देते हुए निर्माता निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा दूरदर्शन पर 2 अक्टूबर,2016 से ‘ डायरी के पन्नों से...’तहत जीसस प्रोडक्शन पटना एवं अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिनेमा एवं टेलिविजन की संस्था ‘सिगनीस’ इंडिया द्वारा निर्मित टेलीफिल्मों का प्रसारण शुरू हो गया है। टेलीफिल्म टाटा/स्काई पर 1196 पर प्रसारित हो रही है। सुधि पाठक अन्य चैनलों पर भी डीडी बिहार उपलब्ध है।
मौके पर टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ के निर्माता-निर्देशक विक्टर फ्रांसिस ने कहा कि मुझको युवाओं का अमूल्य सहयोग मिलता रहा है। इनमें पंकज मिश्रा, राकेश कपूर,रूपा सिंह,अजीत कुमार, डाक्टर ऑसवल्ड, दीपक तनेजा, अनुष्का, संध्या ओस्ता, सिस्टर शीतल,जीतन जोशी,बेला स्टेफन,सन्नी कुमार और रवि कुमार। इनके प्रभावशाली और प्रतिभा के बल पर जीजस प्रोडक्शन की टेलीफिल्म ‘क्षमादान’ 23 वीं प्रस्तुति है। इसमें हैप्पी क्रिसमस (टेलीफिल्म), हैप्पी क्रिसमस (वीडियो एलबम), सलीब और हम (टेलीफिल्म), देखों सांता क्लॉज आया (टेलीफिल्म), परमेश्वर का प्रबंधन ( हिस्टोरिकल सिरियल), नदी मिले सागर से (टेलीफिल्म), फर्ज (टेलीफिल्म), शक (टेलीफिल्म), सलीब पर कुर्बान ( टेलीफिल्म), इन्द्रधनुष (वीडियो एलबम), काका कहिन (भोजपुरी सिरियल), कच्ची ना प्रीतियां हमार (टेलीफिल्म), बिशप की रोजरी( टेलीफिल्म), विकलांगता अभिशाप नहीं( टेलीफिल्म), फैंशन (टेलीफिल्म), डायरी के पन्नों से (टेलीफिल्म), श्रमादान (टेलीफिल्म), रिश्ते (टेलीफिल्म) आदि प्रमुख कृति है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment