Tuesday, 11 October 2016

हरी सब्जी की कीमत सुनकर चेहरा‘लाल’

पटना। और वह जब बावला हो उठा। बीबी के कहने पर थैली पकड़ सब्जी खरीदने निकला। वह मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्य हैं। वह दीघा सब्जी मंडी में जाकर सब्जी की कीमत पूछा। किसी मेला का दृश्य सामने आ गया। 40 रू0 प्रतिकिला परवल,भिंडी,साग,ओल,नेनुआ,बैंगन आदि हरी सब्जी बिक रहा था। आसमान पर चढ़ी कीमत सुनकर परेशान हो उठे। देखते ही देखते हरी सब्जी की कीमत सुनकर चेहरा‘लाल’कर लिया। वह इतना परेशान हो गया, मानो बावला ही हो उठा। वह आव न देखा ताव सब्जी बिक्रेता को थप्पड़ रसीद कर दिया। यह सब इतनी जल्दी हो गयी कि सब्जी बिक्रेता समझा ही नहीं। इस तरह की अप्रत्याशित हरकत से सब्जी बिक्रेता और अन्य लोग किंकर्तव्यबिमुढ़ हो गये। जबतक लोग संभल पाते थप्पड़बाज चलता बना। यहां तक सब्जी बिक्रेता और अन्य लोगों को थप्पर रसीद करने वाले व्यक्ति धमकी देते चला गया।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: