Tuesday, 4 October 2016

काम देखदेख कर सीखने वाले महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्रशिक्षु देखते ही रह जाते

पटना। पटना-दानापुर मुख्य मार्ग पर है महावीर वात्सल्य अस्पताल और कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल। दोनों हॉस्पिटलों मेंहोम नर्सिगका प्रशिक्षण दिया जाता है। चर्चा यह है कि महावीर वात्सल्य अस्पताल केहोम नर्सिगप्रशिक्षु वार्ड में काम देखदेख कर सीखते हैं। वहीं कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल केहोम नर्सिगप्रशिक्षु वार्ड में काम कर करके सीखते हैं। इसी लिए प्रशिक्षण उपरांत काम देखदेख कर सीखने वाले महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्रशिक्षु देखते ही रह जाते हैं और प्रशिक्षण उपरांत काम करकर के सीखने वाले कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के प्रशिक्षु काम करना शुरू कर देते हैं। आप खुद ही निर्णय करें कि आखिरकार कौनहोम नर्सिगप्रशिक्षण का फायदा उठा रहा है?

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: