Sunday 25 October 2015

मतदाता पर्ची वितरण करने में परेशान हैं बीएलओ


मतदाता पर्ची की फोटो कोपी मतदान हेतु पहचान के लिए अमान्य

पटना। बिहार विधान सभा निर्वाचन-2015 के तृतीय चरण का मतदान की तैयारी चरम पर है। तृतीय चरण का मतदान 28 अक्टूबर,2015 को होगा। इस दिन 6 जिले सारण,वैशाली,नालंदा,पटना,भोजपुर और बक्सर के 50 विधानसभा में चुनाव होगा। बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण किया जा रहा है। पहली बार मतदाता की तस्वीर मतदाता पर्ची में शामिल किया गया है। 

मतदाता पर्ची में आवश्यक निर्देश दिया गया है। जो मतदाता पर्ची में बीएलओ का हस्ताक्षर है। वह ही सत्यापित मतदाता पर्ची है। वह मतदान में पहचान हेतु अनुमान्य दस्तावेज है। ध्यान योग्य बात है कि आप भूलकर भी कदापि मतदाता पर्ची की फोटी कोपी मत कराएं। ऐसा करने से मतदान हेतु पहचान के लिए अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।जो शख्स मतदाता पर्ची को अनाधिकृत रूप से अपने कब्जे में रखना है। उसे वितरण करता है। वह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं का उल्लघन है एव इस हेतु जुर्माना अथवा कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है। मतदान केन्द्र पर कैमरा(स्टिल/वीडियो/डिजिटल) अथवा मोबाईल फोन नहीं ले जाना है। मतदाता पर्ची में छायाचित्र नहीं हो या इसके किसी विवरण या छायाचित्र में त्रुटि हो तो मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदान कर सकते हैं। जिला हेल्पलाइन नम्बर 18003456348 है।

मतदाता पर्ची वितरण करने में परेशान हैं बीएलओः भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत पहचान पत्र में त्रुटिया है। आवेदन को स्पष्ट रूप से भर कर आवेदक बीएलओ अथवा कार्यालय को देते हैं। 7 जून, 2015 को रवि रोशन भी आवेदन दिए। बतौर पता पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के क्षेत्र मखदुमपुर बगीचा,शिवाजी नगर, दीघा घाट,पटना सदर,दीघा, पटना-800011 लिखा। जब पहचान पत्र प्राप्त किए तो दंग रह गए। 14/08/2015 को निर्गत आरएबी3766417 में पता में उल्लेख किया गया है,जो हैरत करने वाला है। पता में मखदुमपुर बगीचा, महादेव नगर, लालू नगर,शहर/गांव फतेहजंगपुर, अंचल/थाना-पटना सदर, जिला-पटना, 800011लिखा गया है। शिवाजी नगर के बदले महादेव नगर लिख दिया। इसके अलावे लालू नगर शहर/गांव फतेहजंगपुर लिख दिया है। इस तरह कोई दफ्तरी कार्य करवाने लायक पहचान पत्र नहीं रहा। इस तरह के पता होने से बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण करने में परेशान हैं। इन लोगों का कहना है कि मतदाता परिचय पत्र लाने पर मतदान केन्द्र के पास मतदाता पर्ची वितरण कर दिया जाएगा।

आलोक कुमार, मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: