Sunday 20 November 2016

दो वर्षों से वेतन का भुगतान नहीं

पटना। मुंगेर के अल्पसंख्यक विद्यालय गौरांग पाठशाला बालक माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज ज्योतिर्मय मुखर्जी से संबंधित है, जिन्हें विगत लगभग दो वर्षों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. इनके घर के सारे सदस्य इन पर आश्रित हैं जिनमें इनकी बीमार बूढ़ी माँ और बेटी भी शामिल है. ससमय वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से कलकत्ता में स्नातक कर रही इनकी बेटी को पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी. इन्होने सभी संबंधित सभी अधिकारियों को अपने वेतन-भुगतान हेतु अनुरोध किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई. अंततः इन्होने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग का शरण लिया, पर वेतन-भुगतान हेतु अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई. उन्होंने स्वयं यह संभावना जताई कि संभवतः अल्पसंख्यक विभाग के किसी उपयोगिता प्रमाण-पत्र के लंबित होने की वजह से उनलोगों का वेतन-भुगतान स्थगित है जिसमें शिक्षकों की कोई गलती नहीं. आप इस मेल के साथ अटैच्ड रिकार्डेड पूरी बातचीत को सुन सकते हैं. आग्रह है कि इस पूरे मामले का व्यक्तिगत संज्ञान लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी शिक्षकों के बकाए और ससमय वेतन-भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी कर यश का भागी बनें.

विश्वासी-
शिवप्रकाश राय
(संयोजक- नागरिक अधिकार मंच, बिहार)
धोबीघाट, चरित्रवन
बक्सर (बिहार)

No comments: