Monday 5 December 2016

जीरों बाइलेंस पर 150 खाता खुले

 बैंक ऑफ बड़ौदा,पटना क्षेत्र द्वारा ग्राम बिंदटोली को डिजिटल आदर्श ग्राम के रूप में अंगीकरण करने से लोगों में उत्साह

पटना। कुर्जी में है बैंक ऑफ बड़ौदा। इस बैंक ने ग्राम बिंदटोली को डिजिटल आदर्श ग्राम बनाने का निश्चय किया है। इस सिलसिले में बैंककर्मी जुट गये हैं। दर्जन भर बैंककर्मी बिन्दटोली में पहुंचे। इन लोगों ने बताया कि जीरों बाइलेंस पर खाता खोल रहे हैं। अबतक 150 से अधिक लोगों के नाम से खाता खोली गयी है। केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार से मिलने वाली योजनाओं से लाभ दिलवाया जाएगा। वार्षिक 12 रू0प्रीमियर पर बीमा किया जा रहा है। इनलोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि खाता में अधिक से अधिक राशि डालते रहे। डिजिटल के संबंध में कहा कि हमलोग लोगों को जागरूक और शिक्षित करेंगे। ताकि डिजिटल का उपयोग कर सकें। खासकर युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे कि मोबाइल से लेनदेन शुरू कर दें।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: