फेसबुक पर रम वाला केक अपलॉड करने से आने लगा है मुंह में पानी
पटना। बिहार से बाहर के लोग रम केक का लुफ्त लेने लगे हैं। क्रिसमस के अवसर पर केक का चलन है। केक निर्माण करने वाले रम केक भी बनाते हैं। जो बिहारी ईसाइयों को नसीब नहीं होगा। जौर्ज डेविड ने क्रिसमस के पावन अवसर पर फेसबुक पर रम केक खाने की दावत दे दिये हैं। चलो भाई दावत मंजूर हैं। हेप्पी क्रिसमस टू यू एण्ड योर फैमिली टू।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा, दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment