Wednesday, 21 December 2016

बिहार में रेल चक्का जाम

मधेपुरा। जन अधिकार पार्टी ,जन अधिकार छात्र परिषद, जन अधिकार महिला प्रकोष्ठ ,युवा शक्ति, के तमाम कार्यकर्ताओं ने नोट बंदी केखिलाफ और भागलपुर में पुलिस के द्वारा महिला पर किए गए अत्याचार केखिलाफ माननीय सांसद सह पाठी के संरक्षक राजेशरंजन उर्फ पप्पू यादव जी के द्वारा बिहार में रेल चक्का जाम काआह्वान किया गया जिनमें हम सभी कार्यकर्ताओं ने द्वारा मधेपुरा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जानकी दोनों ट्रेनों को कई घंटे तक रोककर रेलवे लाइन को पूरी तरह बाधित किया हमारी पार्टी केंद्र सरकार से 2000 के नोट जल्द सेजल्द बंद करने और राज्य सरकार से प्रशासन को अपने दायरे में रहनेकी अनुमति दे वरना हमारी जन अधिकार पार्टीचुप नहीं बैठेगी आगे जरुरी पड़ीतो हमारे पार्टी उग्र आंदोलन भी करेगी.....।
पिंटू कुमार
जन अधिकार छात्र परिषद मधेपरा
प्रधान जिला महासचिव

No comments: