Monday, 2 January 2017

उमेश मांझी है टी0बी0बीमारी से 19 दिसम्बर 2016 को मर गया


पटना। नगर परिषद दानापुर निजामत में वार्ड नम्बर 33 है। इस वार्ड मं नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मुसहरी है। यहां पर स्वर्गीय यद्दू मांझी रहते थे। इनका पुत्र उमेश मांझी है। टी0बी0बीमारी से 19 दिसम्बर 2016 को मर गया। उमेश मांझी की पत्नी रूबी देवी है। इसके पास 2 संतान है। इसको परिवार लाभ योजना से लाभान्वित करवाने की जरूरत है। वार्ड नम्बर 33 की वार्ड कॉसिंलर मंजू देवी ने कबीर अत्येष्ठि योजना से राशि नहीं देने से दाह संस्कार करने में दिक्कत हुई।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: