Monday, 2 January 2017

बासुरी वाले वेतन दिला.......


पटना। बासुरी वाले वेतन दिला....तेरे कर्मी मांग रहे हैं नियमित वेतन दिला......। यह हाल स्वास्थ्य विभाग का है। इस विभाग में आवंटन खेल से कर्मी जूझ रहे हैं। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 4 से 6 माह तक वेतनादि नहीं मिल रहा है। इसी तरह हॉस्पीटलों की भी स्थिति है। स्वस्थ्य विभाग के स्वास्थ्य मंत्री हैं तेज प्रताप यादव। अभी कृष्णा बनकर बासुरी मजा रहे हैं। वहीं कर्मी बेहाल हैं। कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं। बैंक से ऋण लेने वालों को भारी व्याज और ऋण अदायगी की तलवार लटक गयी है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: