Saturday 25 February 2017

मुआवजा देने की संपूर्ण प्रक्रिया 436 दिनों के बाद भी खत्म नहीं

  


अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में ही 7 माह और 15 दिनों तक रहा

पटना। ऐसे होते हैं बिहार सरकार के कार्यालय में काम। इस पर आप जरूर उत्सुकतापूर्वक पूछेंगे तब कैसे हो रहा है बिहार सरकार का काम? नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मार्ग पर   है मुसहरी। इस मुसहरी में सुअर के बखौरनुमा घर के समाने बैठी हैं स्व. सोहन मांझी की विधवा शनिचरी देवी। गोद में छोटका बच्चवां को बैठा रखी हैं शनिचरी देवी। हां, सड़क दुर्घटना में शनिचरी देवी के पतिदेव सोहन मांझी का निधन हो गया। उसने राज्य अनुसूचित जाति आयोग,पटना में मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। आयोग के उप सचिव ने ज्ञापांक 633 पटना, दिनांक-15 दिसम्बर,2015 को वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना को विषय- पाटलिपुत्र थाना कांड संख्या384/15 के मृत महादलित स्व. सोहन मांझी के आश्रित को मुआवजा देने के संबंध में प्रेषित किया। कृत कार्रवाई से 15 दिनों के अंदर अवगत कराने का आग्रह किया। 436 दिनों के बाद भी मुआवजा देने की प्रक्रिया खत्म नहीं हुई है। सभी जगहों से आग्रह करते-करते पुलिस उपाधीक्षक,यातायात,तृतीय, पटना का कार्यालय से दिनांक 07.07.2016 को सभी कागजात अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,पटना के कार्यालय में अग्रसारित किया गया। 22 फरवरी, 2017 को 7 माह और 15 दिनों से लालफीताशाही के शिकार है। यहां की बड़ा बाबू ने कहा कि 7 दिनों के बाद आकर पत्रांक और दिनांक ले जाए। अब संपूर्ण कागजात को प्रखंड विकास पदाधिकारी,सदर,पटना के कार्यालय में अग्रसारित किया जाएगा। कार्यालय के अधिकारी एल.सी.टी.घाट, गंगा अपार्टमेंट के सामने मुसहरी सदाकत आश्रम पटना-10 में जाकर छानबीन करेंगे।

शनिचरी देवी का घर एल.सी.टी.घाट, गंगा अपार्टमेंट के सामने मुसहरी सदाकत आश्रम पटना-10 में है। उसके पतिदेव का घर नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री के निकट , थाना-दानापुर,जिला- पटना में है। यहां से सोहन मांझी ससुराल एल.सी.टी.घाट, गंगा अपार्टमेंट के सामने मुसहरी गया था। वहीं पर 14.10.2015 को सड़क दुर्घटना में मारा गया। संपूर्ण कागजात हाफते-हाफते पुलिस उपाधीक्षक,यातायात,तृतीय,पटना का कार्यालय में पहुचा। यहां से ज्ञापांक 568/या0 दिनांक 07.07.2016 को प्रसंग- पाटलिपुत्र थाना ,पटना का ज्ञापांक 2527/16 दिनांक 02.07.2016 और विषय- पाटलिपुत्र थाना कांड सं0-15 दिनांक 14.10.2015,धारा-279/304 () भा00वि0 में मृतक सोहन मांझी, मुसहर,पिता-स्व0 राजेन्द्र मांझी,सा0 -नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री के निकट , थाना-दानापुर,जिला- पटना के परिजनों को मुआवजा दिलाने के संबंध में सभी कागजात अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,पटना को अग्रसारित किया।

आलोक कुमार

No comments: