Sunday, 26 February 2017

बिशप पौल तिगे का आगमन

मांडर। कोन्सटंट लीवन्स अस्पताल सह रिसर्च सेन्टर मांडर में रोम (वाटिकन) में संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग के संयुक्त सचिव, बिशप पौल तिगे का आगमन हुआ। उन्हें लेकर काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव सह राँची के सहयोगी धर्माध्यक्ष, बिशप थेओदोर मस्कारेन्हस और डॉ॰ फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, राँची येसुसंघ के प्रान्ताध्यक्ष सह मांडर अस्पताल के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी पहुँचे। अस्पताल की संचालक समिति के सदस्यों के साथ हुई उनकी बैठक में विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

आलोक कुमार

No comments: