Saturday 18 March 2017

25 साल से सेना को रूटीन फायरिंग अभ्यास करने नहीं दिया

21 जून 1993 से नेतरहाट आंदोलन की साथी अल्बिसिया माँ का निधन हो गया है। शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली।शनिवार को अंतिम संस्कार की जाएगी।जब कभी भी आंदोलन का शंखनाद किया जाता तो अल्बिसिया माँ अग्रिम पंक्ति की जुझारू साथी के साथ-साथ खडी हो जाती।
असामयिक मौत की खबर पा नेतरहाट फायरिंग रेंज आंदोलन से जुडे. साथी श्रद्धांजलि अर्पित करने लगे। ईश्वर से दुआ किए कि माँ र्स्वग लोक में स्थायी जगह दें। . 1999 बिहार सरकार की अधिसूचना के अनुसार सेना के लिए 2000 से 2020 तक अधिकृत है . संघर्ष ने 1993 से सेना की गति विधि भी प्रस्तावित क्षेत्र में नहीं होने दिया है. एक बार 2004 को सेना ने कोशिश की थी समिति ने संघर्ष किया वे फिर एक बार वापस हुए 

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति अपने सत्याग्रह व आहिंसात्मक आन्दोलन का आगामी 22-23 मार्च 2017 को 25 वर्ष पूरा कर रहा है . 25 साल के आन्दोलन में आन्दोलन ने अनेक उतार चढ़ाव देखे . अपनी शक्ति व कमजोरियों का गहन अध्ययन भी किया है . 
केंद्रीय जनसंघर्ष समिति आपके समर्थन एवं साथ की अवश्यकता महसूस करती है . क्योंकि हम किसी भी कीमंत पर हमारे सर पर लटकती इस तलवार को सदा के लिए हटाना चाहते हैं. आइये हम सब मिलके आन्दोलन को मजबूत करें .
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के प्रमुख मुद्दे 
1. क्षेत्र में सेना द्वारा गोलाबारी अभ्यास एवं पायलट प्रोजेक्ट फील्ड फायरिंग नेतरहाट रेंज 
 100 फीट चौड़ी राष्ट्रीय उच्च पथ के पीछे छिपी कार्यसूची, 
 पायलट प्रोजेक्ट फील्ड फायरिंग नेतरहाट रेंज क्षेत्र में 25 सीआरपीएफ कैंप, 
 नेतरहाट के मोनापाठ में हवाई अड्डा का निर्माण 
 प्रभावित क्षेत्र में डैम का निर्माण
1- बूढ़ा नदी पर सुगा बांध डैम,
2- संख नदी पर टूडरमा, 
2. सीएनटी एक्ट एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं आदिवासी जमीन, 
खदान, खनिज, उद्योग, आधारभूत संरचना, डैम, सेज एवं उद्योग के लिए जमीन की प्रकृति का बदलाव 
 भूमि बैंक और उसके प्रभाव,
 नए संशोधित सर्वे खतियान में गडबड़ी एवं नए एवं पुराने लगान रशीद में गलतियाँ,
 खतियान पार्ट 2 और गाँव जंगल व् ग्रामीणों के अधिकार, 
 भुइंहर मुंडा एवं भुइंहार मुंडा को अनुसूचित जन जाति की सूचि से बाहर करना, 
 लगान रशीद काटने के लिए रिश्वत,
 प्रज्ञा केंद्र में इन्टरनेट दिक्क्त एवं अत्यधिक फीस की मांग 
3. स्थानीय नीति एवं आवासीय प्रमाण पत्र में दिक्कत 
 प्रज्ञा केंद्र एवं ब्लॉक के बीच तालमेल का न होना
 वर्तमान स्थानीय नीति के कारण सुरक्षित विधान सभा, लोकसभा सिट, शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण पर प्रभाव
4. छात्रों के मुद्दे 
 आवासीय, आय, जाति, एवं चरित्र प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई 
 छात्रवृति, पोशाक, किताब, साइकिल एवं मध्यान्न भोजन से वंचित
5. पंचायत राज अधिनियम, पेसा एवं पंचायत प्रतिनिधि 
 पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार एवं कर्तव्य
 ग्राम सभा, परम्परागत पंचायत व्यवस्था एवं पड़हा व्यवस्था 
 ग्राम प्रधान का परम्परा के अनुसार सही चयन न होना, जिसके कारण पावर का सही इस्तेमाल न होना, एवं सही तरीके से ग्राम सभा की बैठक का न होना
 प्रतिनिधियों पर जनता का पकड़ न होना
6. गाँव विकास योजना ,कार्यान्वयन एवं भ्रष्टाचार 
  गाँव विकास योजना के कार्यान्वयन में लोगों की सहभागिता एवं प्रशासन की भूमिका 
 दलाल 
 पंचायत एवं ग्राम सभा में जन सुनवाई का अभाव 
 बीपीएल एवं जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी
 गरीबों और किसानों का लोन के कारण शोषण 
 आर्थिक अनुदान एवं बैंक से परेशानी 
 वृद्धा एवं विकलांग पेंशन के लिए ग्रामीण बैंक का अभाव
7. सामाजिक,सांस्कृतिक, आर्थिक एवं धार्मिक परेशानियाँ 
 सरना एवं गैर सरना के नाम पर समुदाय में विभाजन
 नशा, पलायन एवं मानव तस्करी 
 बाजार संस्कृति का प्रभाव 
 आद्योगिक नीतिक्र 
 पर्यावरण को नुकसान

आलोक कुमार

No comments: