Tuesday 11 April 2017

एटीएम से 20 हजार रू.निकाला


पटना। कौन है दीपक कुमार शर्मा। पहली बार मोबाइल नम्बर 91 8581011075 से फोन करता है। इसके बाद मोबाइल को बदलकर फोन करता है। इसके निशाने पर मसौढ़ी की ए.एन.एम. हैं। दो दर्जन महिलाओं के पास फोन करता है और कहता है कि हम मसौढी से बैंक अधिकारी बोल रहे हैं. बैंक खाता में आधार कार्ड नम्बर अंकित करना है. ऐसा नहीं करने से खाता और एटीएम बंद हो जाएगा. ऐसा नहीं करने से 6 हजार रू. का दंड लग जाएगा. इससे घबड़ाकर मसौढ़ी निवासी ए.एन.एम. ने एटीएम का पूर्ण व्यौरा दे दी। इससे अवैध बैंक अधिकारी ने 20 हजार रू. निकाल लिया। उसका सीम है आंध्र प्रदेश से और बिहार का रहने वाला है.सीम आईडिया का है.सीम में साकिब अंकित है.मसौढी में कार्यरत और निवासी को टारगेट बना रखा है.
आलोक कुमार

No comments: