Wednesday 10 May 2017

स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से आग्रह

मैं हूं सोनम कुमारी

मैं हूं नेहा कुमारी

पटना। एक नहीं दो लड़किया परेशान हैं।दोनों एक ही तरह की बीमारी से हलकान है। सोनम कुमारी और नेहा कुमारी के जबड़े जाम हो गये हैं। मुंह खुलता ही नहीं है। सामान्य खाना खा नहीं सकतेे हैं। स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से आग्रह हैं कि दोनों की बीमारी दूर करने का प्रयास करें।


पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के घर के पास रहती हैं सोनम कुमारी। अभी वह वार्ड नम्बर - 22 बी में तब्दील है। वहीं पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत के बांसकोठी मस्जिद गली में रहती हैं नेहा कुमारी। अब वह वार्ड नम्बर-22 ए में शामिल कर लिया गया है। वार्ड नम्बर-22 ए के प्रत्याशी रंजीत पासवान के घर के पास रहती हैं। दोनों गण प्रतिनिधियों के पास रहने के बावजूद भी बीमारी से जूझने को बाध्य हैं। किसी बीमारी से आक्रांत होने के बाद सोनम का जबड़ा लॉक हो गया। वहीं छत से गिरने के बाद नेहा का जबड़ा बंद हो गया है। दोनों चिकित्सकों से दिखाये। पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण निराश घर में बैठ गये। अब उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख विशेष बीमारी के तौर पर इलाज का प्रबंध करवा देंगे। 

आलोक कुमार

No comments: