Monday, 14 February 2022

‘ प्रयास‘ के तहत ‘ एक नई पहल ‘ कार्यक्रम का शुभारंभ

  मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गांधी मैदान, मोतिहारी में जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में  ‘ प्रयास‘ के तहत ‘ एक नई पहल ‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मोतिहारी जिले के विभिन्न खुले स्थलों ,जिन्हें पढ़ाई करने के लिए अपनी जगह नहीं है ।  प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक ओपन प्लेटफार्म मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन , पूर्वी चंपारण के द्वारा एक नई पहल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।उनकी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी शहर में गांधी मैदान एवं एमएस कॉलेज, मोतिहारी में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिभागी को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शौचालय , पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी । बरसात के दिनों में एवं गर्मी से बचाव हेतु एमएस कॉलेज में सुबहध् शाम तैयारी के लिए एक हॉल मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपनी तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें, अंतरात्मा से पढ़ाई करें ,पूरे जोश के साथ तैयारी करें, सफलता उन्हें अवश्य मिलेगी।


श्री सौरभ सुमन यादव ,अनुमंडल पदाधिकारी ,मोतिहारी सदर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभागी अपनी गलतियां सुधारें, सिलेबस पर ध्यान दें, पीटी में प्रैक्टिस करते रहें , मेंस की तैयारी के लिए पढ़ाई एवं लिखाई का समय का पालन करना सुनिश्चित करें ,टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से न्यूजपेपर का लाभ लें।

इस अवसर पर श्री संजय कुमार , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , रोबिन , अर्पित , के साथ-साथ सैकड़ों  प्रतिभागी उपस्थित थे।

आलोक कुमार

No comments: