Monday 14 February 2022

आवास योजना में लापरवाही करने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाईः जिलाधिकारी

 

बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार कार्य में लापरवाही करने वालों को छोड़ने के मूड में नहीं हैं। कार्य में कोताही बरतने को लेकर तत्कालीन आवास सहायक, पतिलार धर्मेन्द्र कुमार शर्मा को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया है। यही पर रूके नहीं कम उपलब्धि वाले आवास सहायकों को भी शोकॉज करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आवास योजना के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय। किसी भी सूरत में लापरवाही, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत लंबित मामलों को तीव्र गति पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि तत्कालीन आवास सहायक, पतिलार, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कई प्रकार की गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। धर्मेन्द्र कुमार शर्मा वर्तमान में गौनाहा प्रखंड में कार्यरत है। जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, आवास सहायक को तुरंत बर्खास्त करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अति महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी है। इसके क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास योजना में रुचि नहीं लेने वाले, कम उपलब्धि वाले आवास सहायकों को शोकॉज किया जाय कि क्यों नहीं उनको चयनमुक्त कर दिया जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आलोक कुमार

No comments: