Saturday 12 February 2022

केबुल लगाने का प्रयास चल रहा है : उमेश

 

पटना. पटना नगर निगम का चुनाव 75 वाडों में अप्रैल-मई में होने जा रहा है. 2017 में निर्वाचित वार्ड पार्षद सीट बचाने में लग गये हैं.वहीं निर्वाचित पार्षदों को पराचित करने का मनसुबे पालने वाले भावी प्रत्याशी जनता को मोहने में लग गये हैं.वार्ड नम्बर 1 के भावी प्रत्याशी रामजी चैधरी ने कहा कि वर्तमान पार्षद छठिया देवी की अकर्मण्यता के कारण जनता परेशान हैं.एक नौजवान के पास अंतिम क्रिया करवाने के लिए राशि नहीं रहने के कारण दाहसंस्कार करने के लिए राशि दिये हैं.

वार्ड 22 ए के भावी प्रत्याशी  उमेश कुमार बढ़चढ़ कर कार्य कर रहे हैं.अपने वार्ड में कम्बल वितरित कर रहे हैं.वहीं जंगली पीर में वर्तमान पार्षद दिनेश कुमार के अधूरे कार्य को पूरा करवाने में सफल हो गये हैं.हर घर में नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप संयोजन करा दिये हैं. यहां के राज को पक्कीकरण करा दिये हैं. भावी प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा कि जलापूर्ति केंद्र का संयोजन करवाना है.राह में झूला झूलते तार को हटाकर केबुल लगाने का प्रयास चल रहा है. 

इस समय बांसकोठी जंगली पीर के लोग आंदोलन करने के मूड में आ गये हैं.बांसकोठी जंगलीपीर में सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार उर्फ उमेश कुमार चैधरी रहते हैं.उनका कहना है कि वर्ष 2016 में बोरिंग किया गया.इसके बाद पानी टंकी लगा दी गयी.2 साल पूर्व हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए पाईप लाइन पिछाया गया.दुर्भाग्य से पाइप लाइन का संयोजन घर तक नहीं किया गया.घर तक पाइप तक संयोजन नहीं करने से महादलित करीब 500 मीटर पैदल जा कर  कमेटी हॉल के पास से बाल्टी में पानी भरकर लाते हैं.यहां काफी भीड़ हो जाती है.


पटना नगर निगम में 75 सीट है.इसका वर्ष 2017 में हुआ था.उसका पांचवर्षीय कार्याकाल संपन्न हो रहा है.संभवत: अप्रैल-मई में चुनाव होगा.इस चुनाव में दावेदारी करने वाले जन समर्थन प्राप्त करने में जुट गये हैं.भावी प्रत्याशियों के द्वारा बैनर टांगकर त्योहारों की बधाई और शुभकामनाएं देने लगे हैं.एक प्रत्याशी के द्वारा वार्ड नम्बर-22 ए में स्थित बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैनरों का तोरण द्वार बना डाला है.एक भावी महिला प्रत्याशी ने नवाबकोठी में तोरण द्वार बना दी है.

आलोक कुमार


No comments: