Saturday 12 February 2022

14 फरवरी से सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाने का फैसला

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. इस बैठक में कहा गया कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 174 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1346 है. इसके आलोक में 14 फरवरी से सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है.सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

शनिवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. जहां कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया है.उल्लेखनीय है कि बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है.राज्य में  कोरोना के 174 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1346 है. अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

गौरतलब है कि पिछली गाइडलाइन में सभी सरकारी कार्यालयों में केवल वैक्सीन ले चुके आगंतुकों को ही प्रवेश की अनुमति थी. हालांकि सभी दुकानों, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थलों को सामान्य रूप से खोलने की छूट मिली थी. वहीं सभी पार्क व गार्डन को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की ही छूट थी. सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानों (आगंतुकों के साथ) को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने का आदेश था. इसके अलावा, शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दी गई थी. लेकिन अब राज्य में 14 फरवरी से अगले आदेश तक के लिए सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.

इस बीच ईसाई समुदाय ने ईश्वर को धन्यवाद दिया है कि कोविद महामारी के तीसरे दौर में कुर्जी पल्ली में सभी सुरक्षित रहे,हालांकि कुछ भाई-बहनों पर इसका आंशिक असर पड़ा. अब गिरजाघर फिर से खुल गया है. मिस्सा-पूजा के समय कुछ इस प्रकार हैः- प्रतिदिन सुबह साढ़े छह ( 6:30) बजे से मिस्सा चढ़ाया जाता है.शनिवार शाम चार (4:00) बजे से अंग्रेजी में मिस्सा होता है. रविवार सुबह पहला मिस्सा साढ़े छह ( 6:30)  बजे से होगा. रविवार सुबह दूसरा मिस्सा आठ ( 8:00) बजे से होगा.रविवार शाम को चार ( 4:00) बजे पवित्र युखरिस्त की आशीष होगी और उसके तुरंत बाद मिस्सा चढ़ाया जाएगा.


आलोक कुमार

No comments: