Saturday 19 February 2022

बीजेपी ने ईसाई समुदाय से निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में राजन क्लेमेंट साह को पा लिया


पटना. बीजेपी में राजन क्लेमेंट साह पहचान बना लिये हैं. झारखंड विधानसभा के चुनाव में प्रभारी बनाकर हजारीबाग के बरही में भेजा गया था. इस बार गोवा विधानसभा के चुनाव में गोवा भेजा गया. कहा जा सकता है कि बीजेपी ने ईसाई समुदाय से निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में राजन क्लेमेंट साह को पा लिया है. ये दलबदलू नहीं हैं.खुट्टा गाड़कर बीजेपी में हैं और रहेंगे भी.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं राजन क्लेमेंट साह.बीजेपी के द्वारा राजन को गोवा के 40 विधानसभा का प्रभार दिया गया था. आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच 27 दिसंबर से 17 फरवरी तक गोवा प्रवास में रहे.उनको सिओलीम के एक रिसोर्ट में ठहराया गया. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह कहते हैं कि 40 सदस्यीय विधानसभा में मुझे कार्य करने को प्रभार मिला था. विशेषकर दक्षिण गोवा मुझे ज्यादा देखने को मिला था.

ट्वीट कर आभार व्यक्त करने वाले सावियो रॉड्रिक्स हैं.वे वेलिम विधानसभा के प्रत्याशी हैं

Savio Rodrigues 🇮🇳@PrinceArihanGrateful to my friend @clement_sah from Bihar who worked for me in the Velim constituency.

अमित बगरिया और सावियो रॉड्रिक्स ने मिलकर लिखित पुस्तक ' मोदी ने मेरा मास्क चुरा लिया'.इसको लेकर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के साथ बैठक की थी और उस वक्त भारत को परेशान करने वाले तीन मुद्दों पर मन की बातचीत हुई.इस बैठक में प्रधानमंत्री का पहला बयान था 'अपना मुखौटा हटाओ और एक तस्वीर ले लो, आखिर तुमने सभी को बता दिया कि Modi Stole MyMask.उनके इस तरह की प्रोत्साहित शब्दों ने दिल को छुआ ही नहीं मोह लिया.यह सावियो का कहना है.


आलोक कुमार


No comments: