Saturday, 5 March 2022

बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश नेतृत्व करेंगे धार्मिक जत्था का

 

* रविवार को तीर्थ स्थल पर भक्तगण मत्था टेकेंगे


बिहारशरीफ.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा डीडी हैं.महामहिम महाधर्माध्यक्ष ने कोविड के घटते-बढ़ते प्रभाव के कारण मां मरियम की मोकामा नगरी में होने वाली तीर्थयात्रा को रद्द कर दिया था.मगर महाधर्माध्यक्ष ने एक विंडो खोल दिये थे कि आप छोटे-छोटे समूह में आकर मां मरियम का दर्शन करें.इसकी सूचना मोकामा पल्ली पुरोहित को दें ताकि पल्ली पुरोहित मिस्सा और अन्य व्यवस्था कर सकें.

सर्वविदित है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा है.इस जिले में बिहारशरीफ है.यहां पर रोमन कैथोलिक सेक्रेट हार्ट चर्च है.इस चर्च के रक्षक व बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर प्रेम प्रकाश है.वे पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल थे.बक्सर धर्मप्रांत के निवासी हैं. 


मालूम हो कि कोविड के घटते-बढ़ते प्रभाव के कारण वार्षिक तीर्थयात्रा को रद्द करते समय पटना महाधर्मप्रांत के महामहिम महाधर्माध्यक्ष ने आह्वान किया था कि छोटे- छोटे समूह में आकर मां मरियम का दर्शन करें.उनके आह्वान को शिरोधार्य करते हुए बिहारशरीफ पल्ली के पल्ली पुरोहित प्रेम प्रकाश ने अपने पल्ली से 200 भक्तों को तीर्थ यात्रा करवाने मोकामा 6 मार्च रविवार को ले जा रहे हैं.इस तरह बिहारशरीफ पल्ली प्रथम पल्ली बन जाएगा.जो भक्तों को मोकामा ले गये.

उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ से मोकामा की दूरी 70 किलोमीटर है.200 भक्तों को ले जाने व ले आने में पांच बस और छह जीप और कार लगाएंगे.बिहारशरीप से नौ बजे निकलेंगे और दो घंटे राह तय करके ग्यारह बजे मां की पावन धरती पर पहुंच जाएंगे.मां मरियम बिहारशरीफ से जाने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी कर दें.   


पटना जिले कि सीमांत पर है मोकामा प्रखंड. इस प्रखंड में मोकामा पल्ल.मोकामा पल्ली के परिसर में स्थापित है मां मरियम के गिरजाघर. मोकामा की मां मरियम की नगरी मनोकामना सिद्ध  करने वाले स्थल के नाम से प्रसिद्ध है. यहां स्थापना काल से मां के द्वारा चमत्कार होता है.सच्चे मन से आराधना करने वाले भक्तों के यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है.यही कारण है कि बिहार और नेपाल के कई इलाकों से लोग यहां आकर पूजा- अर्चना करते हैं.खासकर यहां लोग पुत्ररत्न की प्राप्ति और असाध्य रोगों से मुक्ति की कामना लेकर पहुंचते हैं और लोगों के मन की मुरादें पूरी होती है.

आलोक कुमार

No comments: