Wednesday 6 April 2022

6 अप्रैल 1980 में आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई

 ईसाई समुदाय बीजेपी के नाम से ही तौबा करने लगते थे.यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास से प्रोत्साहित होकर ईसाई समुदाय बीजेपी का दामन थामने लगे हैं.इसका श्रेय राजन क्लेमेंट साह को जाता है.पेश आलोक कुमार और स्वीटी माइकल की रिपोर्ट..


पटना. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है. कभी दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है. ऐसे में अब इस खास दिन को और ज्यादा खास बनाने की तैयारी पार्टी की तरफ से बड़े स्तर पर कर ली गई है.  

 आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की स्थापना दिवस है.1980 में आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई थी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जनसंघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ था.बिहार के ठाकुर प्रसाद भी संस्थापकों में शुमार थे.बिहार भाजपा के भीष्म पितामह  कैलाशपति मिश्र हैं.वर्ष 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ तथा कई अन्य दलों का विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ. पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीनी थी और 1980 में जनता पार्टी को भंग कर भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी.

 बीजेपी लोकसभा में 2 सांसद से 302 तक पहुंच गए हैं.17वीं लोकसभा के विजयी उम्मीदवारों में महिलाओं की कुल संख्या 78 है.महिला सांसदों की अब तक की इस सर्वाधिक भागीदारी के साथ ही नई लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या कुल सदस्य संख्या का 17 प्रतिशत हो जाएगी.महिला सांसदों की सबसे कम संख्या 9 वीं लोकसभा में 28 थी. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा की 542 सीटों के लिए शुक्रवार को घोषित पूर्ण परिणाम के आधार पर सर्वाधिक 40 महिला उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं.वहीं कांग्रेस के टिकट पर सिर्फ पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने महिला उम्मीदवार के रूप में रायबरेली से जीत दर्ज की है.


वहीं लोकसभा में  302 व राज्यसभा में 100 सांसद हैं.आज बीजेपी के कुल 402 सांसद हैं.राज्यसभा में 1988 के बाद 100 का आंकड़ा पार करने वाली भारतीय जनता पार्टी अकेली पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘हम सब का सौभाग्य है कि हम भाजपा को इस तरह आगे बढ़ता देख रहे हैं. आज हमारे विधायकों की संख्या 1379 है और हम हर प्रदेश में मौजूद हैं आज 12 राज्यों में भाजपा की सरकार और 18 राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार है.  

 अभी 2019 में भाजपा का दावा है कि उसके प्राथमिक सदस्यों की संख्या 17.4 करोड़ हो चुकी है.गौरतलब है कि ईसाई समुदाय बीजेपी के नाम से ही तौबा करने लगते थे.यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास से प्रोत्साहित होकर ईसाई समुदाय बीजेपी का दामन थामने लगे हैं.बताते चले कि कुर्जी  मगध कॉलोनी में राजन क्लेमेंट साह नामक नेताजी का पैतृक आवास है.सर्वप्रथम राजन साह  बीजेपी में प्रवेश कर ईसाई विरोधी मिथ्या को तोड़ने में सफल हो गए हैं.इनके बल पर पटना और पश्चिम चम्पारण के दर्जनों ईसाई धर्मी बीजेपी में प्रवेश कर भविष्य तलाश रहे हैं.राजधानी पटना के संजय पीटर मेरी अगस्टीन,पश्चिम चम्पारण के रवि माइकल,अलेक्स लाजरूस,सुभाष साह,प्रतिक शर्मा, एंजेलो आदि नेता नेतृत्व संभाल रहे हैं.  

बीजेपी के मुताबिक इस बार उनका स्थापना दिवस इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि वे पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा बनाने जा रहे हैं. इसके तहत 7 से 20 अप्रैल तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, केंद्र की जन कल्याण योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा 12 अप्रैल को पूरे देश में बीजेपी टीकाकरण दिवस मनाएगी, फिर 13 तारीख को गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर कार्यक्रम चलेंगे. 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी और उसी से जुड़े कार्यक्रम भी रखे जाएंगे.

No comments: