* लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ देशव्यापी आह्वान पर 7-13 अप्रैल तक विरोध सप्ताह’
पटना. इन दिनों देश-प्रदेश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है.बढ़ती मंहगाई के खिलाफ 7 से 13 अप्रैल तक देशव्यापी विरोध सप्ताह भाकपा-माले ने आह्वान किया है.भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि इस समय ज्वलंत जन सरोकारों का मुद्ध बढ़ती मंहगाई है.पार्टी के देशव्यापी आह्वान पर आगामी 7-13 अप्रैल तक लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.
भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि पांच राज्यों में सम्पन्न विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक केंद्र सरकार ने लगातार 12 वीं बार डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं. महामारी और लॉकडाउन के कारण पिछले दो वर्षों में बेरोजगारी चरम पर पहुँच गयी है. ऐसे में ईंधन के दाम को बढ़ाना - जिससे खाद्य पदार्थों के दाम भी निश्चित ही बढ़ेंगे - देश के गरीबों और आम लोगों के साथ क्रूर मजाक है.उन्होंने पार्टी की जिला व नीचे की समितियों का आह्वान किया कि महंगाई के सवाल पर गांव-गांव तक जाएं, चट्टी-बाजारों में सभा करें ताकि केंद्र सरकार पर डीजल व पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापसी के लिए दबाव बनाया जा सके.
उन्होंने राजधानी पटना में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों पर सरकार से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है. कहा कि विगत 1 अप्रैल से पटना में डीजल ऑटो परिचालन पर रोक लगा देने से लगभग 10 हजार ऑटो चालकों की रोजी-रोटी बंद हो गई है. सीएनजी की व्यवस्था भी उतनी कारगर नहीं हो सकी है. सीनएजी पंपों की संख्या कम होने के कारण ऑटो चालकों को कई घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सीएनजी ऑटो में पूर्व की भांति परमिट निर्गत करने, सब्सिडी चालू रखने, डीजल व पेट्रोल ऑटो की कीमत लगाकर लोन पर सीएनजी ऑटो उपलब्ध कराने आदि मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए.. तब तक न्यूनतम 6 माह के लिए डीजल ऑटो के परिचालन को अनुमति प्रदान करे.इन सवालों पर ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं ने आज माले राज्य सचिव से मुलाकात की.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment