Tuesday 19 April 2022

 

सीतामढ़ी. ’उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आकांक्षी सूचकांकों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई’.’शिक्षा विभाग के सूचकांकों के समीक्षा के क्रम में  उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि शिक्षक एवं छात्र अनुपात पर ध्यान दें एवं  प्राथमिक विद्यालय से उच्च विद्यालय में 100 प्रतिशत छात्रों का एनरोलमेंट सुनिश्चित किया जाय.  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में वृद्धि को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों की घेराबंदी एवं मिट्टी भराई को लेकर विद्यालयों की सूची की मांग डीपीओ शिक्षा से की गई.

स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि जिले में अवैध रूप से चल रहे’ ’अस्पतालों का अभियान चलाकर चिन्हित कर निबंधन कराया.साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान सपोर्टिव सुपरविजन ऐप पर प्रविष्टि करना सूचित करेंगे.जिसका जिला स्तर पर अनुसरण किया जाएगा. संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जीविका,आईसीडीएस स्वास्थ्य विभाग हर महीने के प्रथम सप्ताह को समन्वय स्थापित कर बैठक करेंगे. 


 ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत कार्यपालक अभियंता बेलसंड को 3 दिनों के अंदर भू अर्जन से संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, वही पुपरी अनुमंडल अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत सभी कार्यों को 15 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कृषि के क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई के लक्ष्य को पूरा कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया. इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने बैंकिंग’ ’कृषि,पशुपालन, आदि इंडिकेटर की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए’.


 ’उक्त बैठक में  विकास प्रशाखा प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा अमरेंद्र कुमार पाठक, कार्यपालक अभियंता बेलसंड, पुपरी,जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीश,बैंक प्रबंधक, डीपीएम स्वास्थ्य, आटीसी मिशन के सदस्य विकास कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक जिला मूल्यांकन अधिकारी पिरामल आदि उपस्थित थे’ण्                                     



आलोक कुमार

No comments: