Tuesday 19 April 2022

’मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता'

  

■ ’मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम को जिले के अधिक से अधिक युवाओं को दिए जाने  के लिए  कार्यक्रम आयोजित’                                        






सीतामढ़ी. ’जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में एमपी हाई स्कूल डुमरा में 10़2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण आयोजित किया गया. जिसमें विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ जिले के अधिक से अधिक युवाओं को दिए जाने के लिए जानकारी दी गई. योजनाओं की जानकारी जिसमें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के तहत 20 से 25 वर्ष के इंटर पास बेरोजगार युवक-युवतियों को 24000 रुपये की सहायता राशि दी जाती हैं, वही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इंटर से आगे पढ़ाई के लिए चार लाख रुपये तक के शिक्षा ऋण की सुविधा दी जाती हैं, तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 15 से 28 वर्ष (ओबीसी-31वर्ष तथा एससीध् एसटी-33 वर्ष तक) के युवा जो मैट्रिक उत्तीर्ण हो चुके हैं उन्हें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रबंधक द्वारा बताया गया कि विस्तृत जानकारी के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी आईटीआई कैम्पस शांति नगर डुमरा सीतामढ़ी से संपर्क किया जा सकता है. या योजनाओं की विशेष जानकारी एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर’ ’18003456444/18001236525’ ’एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी का फोन’ ’06226-252001’ पर सम्पर्क किया जा सकता हैं.’

 

 ’उक्त के एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण  में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय , आरसीसी मैनेजर अमलेंदु कुमार, सहायक प्रबंधक प्रकाश कुमार, राजकुमार उपस्थित थे’.                                          



आलोक कुमार

No comments: