Tuesday, 19 April 2022

गाजा गद्दी चौक से नामांतरण करते हुए सत्याग्रह चौक कर दिया गया


 मोतिहारी.पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के शहर में  गाजा गद्दी चौक एक प्रमुख चौक है.पूर्व में मोतिहारी नगर निगम, बोर्ड के द्वारा गाजा गद्दी चौक के नाम को बदलकर सत्याग्रह चौक के नाम से नामित करने की स्वीकृति दी गयी है. इस चौक पर लगे बोर्ड भी गाजा गद्दी चौक के नाम से ही प्रदर्शित कर रहा है. इस संदर्भ में आम नागरिकों से इसके नामकरण को लेकर बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है. फलस्वरूप प्रशासनिक पहल करते हुए तथा नगर निगम के बोर्ड में लिये गये निर्णय के आलोक में इस चौक का नाम गाजा गद्दी चौक से नामांतरण करते हुए सत्याग्रह चौक कर दिया गया है तथा इस संदर्भ में साइन बोर्ड भी स्थापित कर दी गयी है.उक्त जानकारी नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार द्वारा दी गयी है.अतः आज से गाजा गद्दी चौक को सत्याग्रह चौक के नाम से जाना जाएगा.

आलोक कुमार

No comments: